✍️ Top 10 GK Questions Part - 1 🔰
Q.1 कबीर के गुरु कौन थे
A. वल्लभाचार्य
B. रामानंद ✅
C. रामानुज
D. नामदेव
Q.2 “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया
A. 1 अप्रैल 2016
B. 1 अप्रैल 2017 ✅
C. 1 जुलाई 2017
D. 1 जुलाई 2016
Q.3 वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया
A. 122 वां ✅
B. 121 वां
C. 123 वां
D. 124 वां
Q.4 वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
A. 250 ✅
B. 252
C. 245
D. 238
Q.5 वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है
A. फंगस
B. पशु
C. कृमि ✅
D. बैक्टीरिया
Q.6 निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है
A. पीपली घाट ✅
B. भोर घाट
C. थाल घाट
D. पाल घाट
Q.7 स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
A. नरेन्द्रनाथ दत ✅
B. सुरेन्द्र दत
C. कृष्ण दत
D. बटुकेश्वर दत
Q.8 भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है
A. ब्रिटेन
B. रूस ✅
C. जर्मनी
D. संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.9 कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
A. विषुवत रेखा
B. कर्क रेखा ✅
C. मकर रेखा
D. आर्कटिक रेखा
Q.10 तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है
A. Pt
B. Ni ✅
C. Mo
D. Fe
🔻 PART - 2 संविधान के अनुच्छेद!
11. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है
[A] अनुच्छेद 19 ✔️
[B] अनुच्छेद 20
[C] अनुच्छेद 21
[D] अनुच्छेद 22
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'प्रेस की स्वतंत्रता' दी गई है ?
[A] अनुच्छेद-14
[B] अनुच्छेद-25
[C] अनुच्छेद-21A
[D] अनुच्छेद-19 (i) ✔️
13. मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन - सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
[UPPCS, 2005]
[A] अनुच्छेद 17
[B] अनुच्छेद 19
[C] अनुच्छेद 23
[D] अनुच्छेद 24 ✔️
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?
[A] अनुच्छेद 32
[B] अनुच्छेद 29✔️
[C] अनुच्छेद 19
[D] अनुच्छेद 14
15. कौन - से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?
[A] अनुच्छेद 74
[B] अनुच्छेद 61
[C] अनुच्छेद 54
[D] अनुच्छेद 32 ✔️
16. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
[A] अनुच्छेद 33-46
[B] अनुच्छेद 34-48
[C] अनुच्छेद 36-51✔️
[D] अनुच्छेद 37-52
17. भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
[A] अनुच्छेद 31
[B] अनुच्छेद 39 ✔️
[C] अनुच्छेद 49
[D] अनुच्छेद 51
18. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है ?
[A] अनुच्छेद-51
[B] अनुच्छेद-32
[C] अनुच्छेद-37
[D] अनुच्छेद-40 ✔️
19. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
[A] अनुच्छेद 51
[B] अनुच्छेद 51A ✔️
[C] अनुच्छेद 29B
[D] अनुच्छेद 39C
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है ?
[A] अनुच्छेद 50A
[B] अनुच्छेद 51A ✔️
[C] अनुच्छेद 49A
[D] अनुच्छेद 52A
No comments:
Post a Comment